हेलो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम केंद्र सरकार में चल रही कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानेंगे जो हमारी आगामी परीक्षाओं के लिए तो महत्वपूर्ण हैं ही साथ ही साथ जो पिछली परीक्षाओं में भी पूछी गई है| कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, मेक इन इंडिया योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, आदि और भी अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानेंगे भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई
- प्रधानमंत्री जनधन योजना
- 28 अगस्त 2014 को इसकी शुरुआत हुई|
- मेरा खाता भाग्य विधाता इसका आदर्श वाक्य है|
- यह वित्तीय समावेशन की विश्व की सबसे बड़ी योजना है|
- स्वच्छ भारत मिशन
- 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी जयंती पर इसकी शुरुआत हुई और 2 अक्टूबर 2019 तक चली|
- स्वच्छ भारत गांधीजी का सपना था इसलिए उनके सपने को पूरा करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई|
- इस योजना का ध्येयवाक्य एक कदम स्वच्छता की ओर है|

- मेक इन इंडिया
- 25 सितंबर 2014 से इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई
- देश में विनिर्माण और नवाचार को बढ़ावा देने और देश में विश्व स्तरीय विनिर्माण बुनियादी ढांचे का विकास करने के लिए शुरू की गई
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को पानीपत हरियाणा से हुई|
- लिंग आधारित भेदभाव को खत्म करके लिंगानुपात को ऊपर उठाना इसका लक्ष्य है|
- इसकी शुरुआत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा मिलकर की गई|

- स्टार्टअप इंडिया
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्टार्टअप इंडिया की घोषणा 15 अगस्त 2015 से लाल किले की प्राचीर से की गई|
- इसकी शुरुआत 16 जनवरी 2016 को हुई|
- स्टार्टअप इंडिया वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन है|
- भारत में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई
- स्मार्ट सिटी मिशन
- 25 जून 2015 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इसे शुरू किया गया
- इस योजना के तहत 100 स्मार्ट सिटी तैयार की जाएगी|
- भारत की पहली स्मार्ट सिटी भुवनेश्वर और 100वीं स्मार्ट सिटी शिलांग है|

- उदय (UDAY) योजना ( उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना)
- 20 नवंबर 2015 को इसकी शुरुआत हुई|
- बिजली वितरण कंपनियों का वित्तीय सुधार और पुनरुत्थान करना इसका लक्ष्य है|
- ऊर्जा मंत्रालय द्वारा इसका कार्यान्वयन किया जाता है|
- मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
- मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरुआत 19 फरवरी 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ से की गई|
- इस योजना के तहत मिट्टी की जांच के आधार पर किसान को फसल के लिए खाद दिया जाएगा|
- इसमें मोदी जी ने स्वस्थ धरा खेत हरा का नारा दिया|

- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)
- इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 25 जून 2015 से की गई|
- इस योजना का संचालन शहरी विकास मंत्रालय करता है|
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को 31 मार्च 2022 तक के लिए शुरू किया था लेकिन अब इसे 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया है|
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
- इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर 20 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के नाम से शुरू की गई|
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) दिल्ली और चंडीगढ़ को छोड़कर पूरे भारत में लागू की गई है|
- स्टैंड अप इंडिया योजना
- स्टैंड अप इंडिया योजना की शुरुआत 5 अप्रैल 2016 को नोएडा उत्तर प्रदेश से हुई|
- अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत की गई

- प्रधानमंत्री सिंचाई योजना प्रधान
- नमंत्री सिंचाई योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में की गई इस योजना को खेती क्षेत्र का विस्तार करने और पानी की बर्बादी को कम करने के लिए शुरू किया गया था|
- ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट(ई-नाम)
- भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 14 अप्रैल 2016 को राष्ट्रीय कृषि बाजार के लिए ई-ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ई-नाम का शुभारंभ किया गया

- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को कंपनी अधिनियम 2013 के द्वारा की गई|
- इसे तीन श्रेणियों में बांटा गया है-
- शिशु उद्योग ₹50000 तक
- किशोर उद्योग 50000 ₹ से ₹500000 तक
- तरुण उद्योग ₹500000 से ₹1000000 तक
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- इसकी शुरुआत 15 जुलाई 2015 को हुई|
- इस योजना का उद्देश्य 2020 तक एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित करना था|
- इसका उद्देश्य कम पढ़े लिखे लोगों को रोजगार मुहैया कराना था|
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को बलिया उत्तर प्रदेश से हुई|
- इसका आदर्श वाक्य है – स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले निर्धन परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के लिए हुई|

- उज्ज्वला योजना 2.0
- इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा 10 अगस्त 2021 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महोबा उत्तर प्रदेश से हुई
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2016 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई|
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों द्वारा दे प्रीमियम की राशि खरीफ की फसल पर 2% रबी की फसल पर 1.5% और बागवानी फसलों पर 5% है|
- हृदय योजना (HRIDAY – Heritage City Development and Augmentation Yojana विरासत शहर और विस्तार योजना)
- इसकी शुरुआत सन 2015 में नई दिल्ली से हुई|
- इस योजना का उद्देश्य विरासत शहरों को समेकित और सतत विकासशील बनाना है|

- सौभाग्य योजना
- सौभाग्य योजना की शुरुआत 25 सितंबर 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई|
- सौभाग्य योजना का पूरा नाम सहज बिजली हर घर योजना है|
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
- इस योजना की शुरुआत सन 2017 में हुई
- इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को पहले बच्चे के जन्म के दौरान उचित पोषण के लिए ₹5000 की सहायता प्रदान की जाएगी|
- राष्ट्रीय पोषण मिशन
- राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत सन 2018 में हुई|
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 24 फरवरी 2019 को गोरखपुर उत्तर प्रदेश से की गई
- इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता तीन किस्तों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी प्रत्येक प्रत्येक किस्त ₹2000 की होगी|

- राष्ट्रीय गोकुल मिशन इस
- इसकी शुरुआत 28 जुलाई 2014 को स्वदेशी गायों के संरक्षण के लिए की गई|
- भारतम् परियोजना
- भारतम् परियोजना की शुरुआत 4 अप्रैल 2016 को हुई इसका उद्देश्य देश के सभी राजमार्गों को वर्ष 2019 तक रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त करना है|