Telegram Group Join Now

Current Affairs 18 February 2023 In Hindi

हेलो दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि आजकल सरकारी नौकरी की तैयारी में करंट अफेयर्स एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय बन गया है तो हम इस पोस्ट के माध्यम से 18 फरवरी 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को जानेंगे जो हमारी आगामी परीक्षाओं जैसे डीएसएसएसबी, रेलवे, पटवारी, एसएससी, यूपीएससी, टीचिंग एग्जाम्स, पुलिस और एचएसएससी संबंधित सभी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे| 18 फरवरी 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स नीचे दिए गए हैं

1. अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने गुरुग्राम (हरियाणा) में अपना ग्लोबल सपोर्ट सेंटर (Global Support Center) स्थापित करने की घोषणा की| यह बोईंग एयरोस्पेस कंपनी द्वारा भारत में स्थापित पहला ग्लोबल सपोर्ट सेंटर होगा|

2. हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (e-BG) योजना जारी की|

  • इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी जारी करने वाला भारत का पहला बैंक एचडीएफसी बैंक है|

3. हाल ही में दीप्ति शर्मा T20 में 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी और विश्व की नौवीं खिलाड़ी है| उन्होंने यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए T20 मैच में हासिल किया|

  • इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) स्थापना 1909
    • स्थापना 1909
    • चेयरमैन ग्रेग बर्कले
    • मुख्यालय दुबई (UAE)

4. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीफूड शो के 23वें संस्करण का आयोजन कोलकाता में किया गया|

5. भारत के पर्यावरण मंत्री श्री जी किशन रेड्डी के द्वारा 102 कलाकारों को उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया|

6. हाल ही में भारत ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग के लिए चिली देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए|

7. हाल ही में भारत के रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने रेल डाक गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा को शुरू किया यह भारतीय रेलवे और भारतीय डाक विभाग के द्वारा मिलकर शुरू की गई| इसका संचालन दिल्ली से कोलकाता तक, बेंगलुरु से गुवाहाटी, सूरत से मुजफ्फरपुर तक और हैदराबाद से हजरत निजामुद्दीन तक शुरू हुआ|

8. हाल ही में मासिक धर्म की छुट्टी के लिए कानून पारित करने वाला पहला यूरोपीय देश बना स्पेन|

9. के ति परनाइक (कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक) को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया|

10. हाल ही में वैश्विक व्यवसाय सम्मेलन (Global Business Summit) का 7वां संस्करण 17 से 18 फरवरी तक नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आयोजित किया गया इसका आयोजन दा इकोनॉमिक टाइम्स समूह के द्वारा किया गया|
वैश्विक व्यवसाय सम्मेलन 2023 की थीम लचीलापन, प्रभाव, प्रभुत्व रखी गई|

11. सुजलाम सुफलाम जल अभियान के छठे चरण का शुभारंभ गांधीनगर गुजरात से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया|

  • सुजलाम सुफलाम जल अभियान सन 2018 में गुजरात में शुरू किया गया था| इस अभियान का लक्ष्य है वर्षा जल का संरक्षण करना और भूमिगत जल स्तर को बढ़ाना है|

12. हाल ही में तुलसीदास बलराम का निधन हुआ वे भारत के बहुत प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी थे|