Indian Post Payment Bank Franchise Registration 2023:- नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी एक स्वरोजगार करना चाहते हैं और आत्मनिर्भर बंद कर अपना जीवन व्यतीत करना चाहते है तो हम आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आए हैं। आपको बता दें कि Indian Post Payment Bank Franchise Registration रजिस्ट्रेशन खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी देंगे अंत तक इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Indian Post Payment Bank Franchise Registration के लिए आपको सबसे पहले कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी, उन दस्तावेज की जानकारी आपको आगे इस आर्टिकल में दी जाएगी।
Indian Post Payment Bank Franchise Registration
•Artical Name:- Indian Post Payment Bank Franchise Registration
•Artical type:- Sarkari Yojana
•Name of Bank:- Indian Post Payment Bank
•कौन CSP में आवेदन कर सकता है :- All India Application Can Apply
•आवेदन की प्रक्रिया :- Online Via Service
• Registration Processes :- Online
• Monthly Salary:- 30,000
Indian Post Payment Bank का CSP खोले और ₹1,000 कमाए
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक नई रोजगार के बारे में बताने जा रहे हैं जो Indian Post Payment Bank Franchise है, इस फाइनेंसर लेकर आप आधार का भी काम ले सकते हैं यह फ्रेंचाइजी बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट दिया जाता है। परंतु इसके लिए कुछ दस्तावेज की पूर्ति करनी होगी जो इसलिए एक में आगे बताए गए हैं।
Indian Post payment Bank franchise registration के लिए आपको ऑनलाइन प्रोसेस का पालन करना होगा हम आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप आगे बताएंगे ताकि आप सभी इसके लिए आवेदन कर सके और इसका लाभ उठा सकें।
Benifits Of Indian Post Payment Bank Franchise Registration
•आपको बता दें कि CSP की मदद से आप अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की ऑनलाइन सर्विस दे सकते हैं।
•प्रत्येक सर्विस पर आपको अच्छी-खासी कमीशन मिल जाती हैं।
•ग्राहकों को रिचार्ज विधा से लेकर बिल पेमेंट तक की सुविधाएं दे सकते हैं।
•महीने के आसानी से ₹25000 तक कमाई कर सकते हैं।
•ग्राहकों ग्राहकों के लिए नई खाता खोल सकते हैं जिसके लिए आपको अच्छी कमीशन प्राप्त हो सकती है।
•ग्राहकों से नगद व निकासी जमा करने पर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
•अपने ग्राहकों को लोन दिलवा कर अच्छी खासी कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
Items Needed For Indian Post Payment Bank Franchise Registration
•Computer
•Printer
•Your Own Shop Or On Rent
•Electricity and Internet connections
•10th and 12th mark sheets
•Knowledge of Computer

How To Apply For Indian Post Payment Bank franchise registration
1.Indian Post Payment Bank Franchise Registration आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस के अधिकारियों साइट पर आना होगा |
2.होम पेज पर आने के बाद आपको सर्विस रिक्वेस्ट के टैब में ही आपको Non-IPPB Customers का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है अब आपको ASSOCIATE WITH US का विकल्प मिलेगा | जिस पर क्लिक करना होगा |
3.अब आपको इस Service Request Form को ध्यान पूर्वक भरना होगा |
4.मांगे जाने वाली सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा |
5.आपको सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करना है उसके बाद आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाता है जो नोट कर के रख लेंगे |
6.आप सभी उम्मीदवार ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं