Kishan Fasal Bina:- नमस्कार दोस्तों, हमारा आज का यह आर्टिकल भारत के किसान भाइयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। अगर आप किसान हैं और फसल के खराब हो जाने पर मुआवजे को लेकर चिंतित हैं तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको खराब फसल पर मिलने वाले मुआवजे के बारे में पूरी जानकारी देंगे। राज्य सरकार द्वारा 30 से 50 फ़ीसदी फसल प्राकृतिक आपदाएं कारण खराब होती है, तो सरकार फसल में होने वाले नुकसान का मुआवजा किसान को देती है।
भारत के कई राज्य में मौसम में फसल खराब होने के बाद 72 घंटे के अंदर संबंधित जिले में कार्यरत कंपनी को खराब फसल की सूचना देने के बाद प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसल खराब होने पर उनको सहायता प्रदान करना है और देश में किसान आत्महत्या को कम करना है।
खराब फसल का मुआवजा कैसे प्राप्त करें
जैसा कि आप सब देख ही रहे हैं मौसम और वातावरण में विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो रही हैं जिसके कारण किसान को फसल खराब होने का नुकसान झेलना पड़ता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जलभराव या ओलावर्ती के करण किसान को फसल के नुकसान पर व्यक्तिगत रूप से बीमा आवरण उपलब्ध करवाया गया हैं। इसके लिए नुकसान के 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी को सुचना देनी जरुरी है।
भारत के कई राज्यों में किसान को मोसम के करण फसल नुकसान का सामना करना पड़ता है, इसी पारकर अगर कोई भी किसान फसल नुक्सान के 72 घंटे के बितर बीमा कंपनी को सूचना प्रदान करता है तो उसको फसल का मुआवजा मिलता है। इसके लिए किसान को इस बात का ध्यान रखना होगा की नुकसान की जानकारी 72 घंटे के बितर कंपनी को देना अनिवार्य हैं जब किसान मुआवजा प्राप्त करने के लिए सक्षम होगा।
Rajasthan District Wise Bima Company Help Line Toll Free Numbers
राजस्थान सरकार के मुताबिक फसल बीमा योजना के तहत किसान को मौसम के कारण फसल का नुकसान होने पर 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को टोल फ्री नंबर पर कॉल करके इसकी सूचना देना अनिवार्य है।
•एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड: जिले झुंझुनू, हनुमानगढ़, बाड़मेर ,करौली, उदयपुर और धौलपुर।
टोल फ्री नंबर – 18004096116
•एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड: जिले चूरु,भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, दोसा, झालावाड़ और अलवर।
टोल फ्री नंबर – 18002091111
•रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड: जिला– नागौर, भरतपुर, जयपुर, पाली, और प्रतापगढ़।
टोल फ्री नंबर – 18001024088
•एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी: जिले –जैसलमेर और सीकर।
टोल फ्री नंबर – 18002660700
•फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड: जिले –बिंदीदगपुर और जोधपुर।
टोल फ्री नंबर – 18002664141
Madhya Pradesh Bima Company District Wise Toll Free Number
मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार जिस भी किसान की फसल का मौसम के कारण नुकसान हुआ है तो फसल बीमा कंपनी को 72 घंटे के अंदर सूचना देनी अनिवार्य है अन्यथा उसे बीमा राशि नहीं दी जाएगी।
•यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी: जिले–बुरहानपुर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, हरदा ,होशंगाबाद, विदिशा,शहडोल औरोमीरा।
टोल फ्री नंबर: –180042533333
•एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी: जिले–जिला देवास, आगर– मालवा, गुना, राजगढ़, शिवानी ,अशोकनगर, सिंगोली, रीवा, सतना और सिंधी।
टोल फ्री नंबर: –18002660700
•United Indian insurance company: जिले –उज्जैन, ग्वालियर, अलीरामपुर, भिंड,दतिया, शिवपुरी और रतलाम।
टोल फ्री नंबर: –180042533333

उत्तर प्रदेश बीमा कंपनी टोल फ्री नंबर
यूपी सरकार की तरफ से किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड है तो उनको दुबारा से फसल बीमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। किसान को अगर मौसम की खराबी के कारण फसल में नुकसान होता है तो उसको बीमा कंपनी को टोल फ्री नंबर के माध्यम से जानकारी देना अनिवार्य है और साथ में राज्य कृषि विभाग अधिकारियों को भी इस नुकसान के बारे में सूचना देना जरूरी है।
टोल फ्री नंबर:–18001030061
हरियाणा बीमा कंपनी डिस्ट्रिक्ट वाइज टोल फ्री नंबर
हरियाणा सरकार की तरफ से उन सभी किसान को फसल बीमा दुबारा कराने की आवश्यकता नहीं है जो किसान किसान क्रेडिट कार्ड धारक है। किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को फसल के नुकसान होने पर कंपनी के टोल फ्री नंबर पर सूचना देनी अनिवार्य है इसी प्रकार किसान विभाग अधिकारियों को भी इस नुकसान के बारे में अवश्य परिचित करवाएं।
टोल फ्री नंबर:–18001801551